कवर्धा:जिले में कार्यरत शिक्षक संवर्ग वर्ग एक, दो और तीन के शिक्षकों का स्कूल शिक्षा विभाग में एक नवंबर 2020 की स्थिति में संविलियन हो जाएगा. इसके लिए अंतिम वरिष्ठता सूची कबीरधाम जिला पंचायत के माध्यम से राज्य शासन को भेजा गया है. शिक्षक संवर्ग एक के पात्र 246 शिक्षकों की सूची स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन के लिए प्रस्ताव छत्तीसगढ़ संचालक लोक शिक्षण संचनालय को भेजा गया है. इसी तरह शिक्षक संवर्ग दो के शिक्षकों का संविलियन स्कूल शिक्षा विभाग में किए जाने के लिए पात्र पाए गए 21 शिक्षकों की सूची अग्रिम कार्रवाई के लिए दुर्ग संभागीय शिक्षण संयुक्त संचालक को भेजा गया है.
शिक्षक संवर्ग वर्ग तीन के 204 पात्र शिक्षकों का संविलियन स्कूल शिक्षा विभाग में करने के लिए वरिष्ठता सूची कबीरधाम जिला शिक्षा अधिकारी को पहले ही भेजा जा चुका है. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय दयाराम के. ने बताया की कबीरधाम जिले में कार्यरत विभिन्न संवर्ग के 471 शिक्षकों का संविलियन स्कूल शिक्षा विभाग में किए जाने के लिए 1 नवंबर 2020 की स्थिति में वरिष्ठता सूची तैयार की गई है, जिसके आधार पर राज्य शासन द्वारा परीक्षण करते हुए वरिष्ठता सूची जारी की जाएगी.
पढ़ें:शिक्षाकर्मी छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर को मनाएंगे 'संविलियन आभार दिवस'