छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

2 साल से नियमित सेवा देने वाले शिक्षकों का जल्द होगा संविलियन, 471 की सूची तैयार - News related to teachers of Kawardha

कवर्धा में दो साल की नियमित सेवा अवधि पूरा करने वाले शिक्षकों का संविलियन के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा गया है. जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के. ने बताया शिक्षक संवर्ग एक के 246, संवर्ग दो के 21 और संवर्ग तीन के 204 शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन का लाभ मिलेगा.

Teachers offering regular service in Kawardha for 2 years will soon be merged
2 साल से नियमित सेवा देने वाले शिक्षकों को जल्द किया जाएगा संविलियन

By

Published : Oct 17, 2020, 3:43 PM IST

कवर्धा:जिले में कार्यरत शिक्षक संवर्ग वर्ग एक, दो और तीन के शिक्षकों का स्कूल शिक्षा विभाग में एक नवंबर 2020 की स्थिति में संविलियन हो जाएगा. इसके लिए अंतिम वरिष्ठता सूची कबीरधाम जिला पंचायत के माध्यम से राज्य शासन को भेजा गया है. शिक्षक संवर्ग एक के पात्र 246 शिक्षकों की सूची स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन के लिए प्रस्ताव छत्तीसगढ़ संचालक लोक शिक्षण संचनालय को भेजा गया है. इसी तरह शिक्षक संवर्ग दो के शिक्षकों का संविलियन स्कूल शिक्षा विभाग में किए जाने के लिए पात्र पाए गए 21 शिक्षकों की सूची अग्रिम कार्रवाई के लिए दुर्ग संभागीय शिक्षण संयुक्त संचालक को भेजा गया है.

शिक्षक संवर्ग वर्ग तीन के 204 पात्र शिक्षकों का संविलियन स्कूल शिक्षा विभाग में करने के लिए वरिष्ठता सूची कबीरधाम जिला शिक्षा अधिकारी को पहले ही भेजा जा चुका है. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय दयाराम के. ने बताया की कबीरधाम जिले में कार्यरत विभिन्न संवर्ग के 471 शिक्षकों का संविलियन स्कूल शिक्षा विभाग में किए जाने के लिए 1 नवंबर 2020 की स्थिति में वरिष्ठता सूची तैयार की गई है, जिसके आधार पर राज्य शासन द्वारा परीक्षण करते हुए वरिष्ठता सूची जारी की जाएगी.

पढ़ें:शिक्षाकर्मी छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर को मनाएंगे 'संविलियन आभार दिवस'

सीईओ विजय दयाराम के. ने आगे बताया कि संविलियन का लाभ पाने वाले शिक्षकों में पंचायत और नगरी निकाय में कार्यरत शिक्षक शामिल है. जिन्होंने दो साल की नियमित सेवा अवधि पूरी कर ली है. ऐसे शिक्षकों को राज्य शासन के माध्यम से स्कूल शिक्षा में संविलियन का लाभ मिलेगा.

3 मार्च छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया था फैसला

छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर को प्रदेश के 16 हजार 278 शिक्षाकर्मी जो 2 साल की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके हैं, उनका स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन हो जाएगा. सरकार के इस फैसले को लेकर शिक्षाकर्मियों में खुशी का माहौल है. लंबी लड़ाई के बाद शिक्षाकर्मियों ने यह जीत हासिल की है. सरकार ने विधानसभा में 3 मार्च को यह निर्णय लिया था कि 2 साल की सेवा अवधि पूरी कर चुके समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन होगा. कोरोना की वजह से 1 जुलाई को होने वाला यह निर्णय क्रियान्वित नहीं हो पाया था और इस पूरे निर्णय पर ही संकट के बादल घिर गए थे. शिक्षाकर्मियों ने फिर अपने परिवार के साथ मिलकर सरकार से गुहार लगाई और सरकार ने 1 नवंबर को प्रदेश के 2 साल से ज्यादा की सेवा अवधि पूरी कर चुके सभी शिक्षाकर्मियों के संविलियन का फैसला किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details