छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में मधुमक्खियों ने किया हमला, 6 बच्चे घायल - मधुमक्खियों के झुंड

मवेशी चराने गए बच्चों पर मधुमक्खियों ने हमला किया है. हमले में 6 बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन एक बच्चे का इलाज अभी तक हो रहा है.

children injured
मधुमक्खियों के झुंड ने किया बच्चों पर हमला

By

Published : Dec 2, 2019, 5:43 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 9:08 PM IST

कवर्धा:मवेशी चराने गए बच्चों के ऊपर मधुमक्खियों ने हमला किया है. इसमें 6 बच्चे घायल हुए हैं. घायल बच्चों का कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. वहीं कुछ बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि एक बच्चे का उपचार जारी है.

मधुमक्खियों के झुंड ने किया बच्चों पर हमला

कटघोरा थाने अंतर्गत बरतराई में सुबह में गांव के बच्चे समेत 12 लोग अपने मवेशियों को नदी के किनारे चराने ले गए थे. इसी दौरान एक पेड़ पर बने मधुमक्खियों के छत्ते पर किसी ने पत्थर मार दिया, जिससे मधुमक्खियों का झुंड उन पर टूट पड़ा. मधुमक्खियों के हमले से 6 बच्चे घायल हो गए हैं.

बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए 112 की मदद से कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद 5 बच्चों को छुट्टी दे दी गई. वहीं एक बच्चा सुमन दास का इलाज चल रहा है.

Last Updated : Dec 2, 2019, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details