कवर्धा: बस में यात्री की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई. राजनांदगांव से कवर्धा के लिए वाहेगुरु बस में यात्रा कर रहा था. मृतक का नाम दिनेश तिवारी (57) साल जो कि घुघरी के अटल आवास निवासी था. पुलिस मामले की जाचं में जुटी गई है. सीटी कोतवाली क्षेत्र का मामला है.
यह भी पढ़ें:बेमेतरा में समलैंगिक संबंध बनाने से इंकार करने पर नाबालिग की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
कवर्धा: बस में यात्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
बस में यात्रा कर रहे यात्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. राजनांदगांव से कवर्धा के लिए वाहेगुरु बस में यात्रा कर रहा था. मृतक का नाम दिनेश तिवारी (57) जो घुघरी के अटल आवास निवासी था. कवर्धा सीटी कोतवाली का मामला है.
यात्री बस में मृत पड़ा मिला
बस ऑपरेटर के मुताबिक, मृतक दिनेश तिवारी राजनांदगांव से कवर्धा के लिए बस में बैठा था. कई बार यात्री को मोमेंट करते हुए भी देखा गया था. चूकि कवर्धा पहुंचने से पहले बस खाली हो चुकी थी और नये यात्री नहीं बैठे. इसलिए ऑपरेटर अपनी सीट पर ही बैठा रहा और बस कवर्धा बस स्टेंड पहुंचने पर ऑपरेटर ने पिछली सीट पर यात्री काफी समय तक बैठा रहा. उसके पास जाकर उठाने का प्रयास किया, लेकिन यात्री की सांसे नहीं चल रही थी. उसकी मौत हो चुकी थी.
आधार कार्ड के बेस पर यात्री की हुई पहचान
वहीं, बस के ऑपरेटर ने डॉयल 112 की पुलिस टीम को मामले की सूचना दी. सीटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन करने में जुट गई. पुलिस को मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड और मोबाइल फोन के आधार पर मृतक की पहचान दिनेश तिवारी उम्र 57 साल के रुप में हुआ. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस जांच में जुटी
कवर्धा के एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि वाहेगुरु बस में यात्री की मौत हुई है. परिजनों से पता चला कि मृतक नाम दिनेश तिवारी कवर्धा के घुघरी कला स्थित अटल आवास में रहता था. किसी कार्य से राजनांदगांव गया हुआ था. बस में वापस आने के दौरान घटना हुई है. पुलिस जांच में जुट गई है.