छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा कुंडा से सुमति चंद्राकर बनीं उपसरपंच - sub-sarpanch

कुंडा ग्राम पंचायत में आज उपसरपंच का चुनाव संपन्न हो गया. चुनाव में सुमति उमेश चन्द्रकर को निर्विरोध उपसरपंच चुना गया है.

Sumati Chandrakar became the Deputy Superintendent from Kawardha Kunda
सुमति चन्द्रकर बनी उपसरपंच

By

Published : Feb 24, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 9:00 PM IST

कवर्धा:पंडरिया के ग्राम-पंचायत कुंडा में सोमवार को पंचायत चुनाव समपन्न हो गया. उपसरपंच के चुनाव में सुमति उमेश चंद्राकर को निर्विरोध चुना गया है.

सुमति चन्द्रकर बनी उपसरपंच

पीठासीन अधिकारी की ओर आवेदन की जांच पड़ताल में एक आवेदन सही नहीं पाया गया. जिसके कारण घनश्याम यादव का आवेदन निरस्त हो गया. इसके बाद सुमति उमेश चंद्राकर का आवेदन अकेला होने की वजह से निर्वाचन अधिकारी ने सुमति उमेश चंद्राकर को निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित कर दिया.

Last Updated : Feb 24, 2020, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details