छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: भीषण आग से 50 एकड़ गन्ना की फसल जलकर खाक

बीते दिन जिले के रबेली गांव में गन्ने की फसल में भीषण आग लगने से लगभग 50 एकड़ गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई है.

By

Published : Mar 29, 2019, 8:52 AM IST

Updated : Mar 29, 2019, 4:59 PM IST

खेत में आगजनी

कवर्धा: गर्मियों के आते ही आग लगनेकी घटनाएं बढ़ती जा रही है. बीते दिन जिले के रबेली गांव में गन्ने की फसल में भीषण आग लगने से लगभग 50 एकड़ गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया.

वीडियो


गुरुवार को थाना कोतवाली अंतर्गत रबेली गांव में तकरीबन 50 एकड़ गन्ने की फसल आग में जल कर राख हो गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल और 112 की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.


बता दें जिले में गन्ने की खेती काफी ज्यादा मात्रा में की जाती है. इस कारण प्रशासन ने गन्ना किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए अरबों रुपये की लागत से दो शक्कर कारखानों का निर्माण कराया था. इसके बाद भी जिले के गन्ना किसानों को बाजार में अपनी उपज बेचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


इसके अलावा किसानों को आगजनी का डर लगा रहता है. किसानों के फसल आऐ दिन आगजानी जैसे घटना के चपेट में आ रहे हैं.

Last Updated : Mar 29, 2019, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details