छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री मोहम्मद अकबर ने मरवाही में कांग्रेस की जीत का किया दावा

मंत्री मोहम्मद अकबर मंगलवार को कवर्धा दौरे पर रहे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. मरवाही उपचुनाव को लेकर उन्होंने कांग्रेस की जीत का दावा किया.

Minister Mohammad Akbar
मंत्री मोहम्मद अकबर

By

Published : Oct 13, 2020, 9:50 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 6:10 AM IST

कवर्धा: कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर मंगलवार को कवर्धा दौरे पर रहे. इस दौरान वे अलग-अलग सामाजिक और प्रशासनिक कार्यक्रमों में शामिल हुए. मंत्री ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में 57 लोगों को रहवासीय पट्टा का वितरण किया और 97 शाला संगवारी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया. साथ ही एमपी बॉर्डर पर पुलिस फायरिंग में मारे गए झामसिंह की पत्नी को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई.

मंत्री मोहम्मद अकबर का दावा

मरवाही उपचुनाव को लेकर मंत्री अकबर ने कहा कि मरवाही सीट पर कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि इस बार भी कांग्रेस पार्टी मरवाही में जीत दर्ज करेगी. कैबिनेट मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. इसी दौरान मंत्री अकबर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में विधानसभा क्षेत्र के 57 लोगों को आवासीय पट्टे का वितरण किया.

पढ़ें-SPECIAL: दो डॉक्टर्स और एक वकील के बीच मरवाही का महासमर

कार्यक्रम के बाद मंत्री अकबर बोड़ला ब्लॉक के ग्राम राजानवागांव के नवनिर्मित भोरमदेव आजीवका केंद्र और गौठान के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री मोहम्मद अकबर ने मरवाही उपचुनाव को लेकर कहा कि मरवाही सीट पर कांग्रेस अच्छी स्तिथि में है और मरवाही सीट पर कांग्रेस शुरू से ही जीत दर्ज करती आई है. उन्होंने मरवाही से कांग्रेस की जीत का दावा किया.

Last Updated : Oct 14, 2020, 6:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details