कवर्धा: कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर मंगलवार को कवर्धा दौरे पर रहे. इस दौरान वे अलग-अलग सामाजिक और प्रशासनिक कार्यक्रमों में शामिल हुए. मंत्री ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में 57 लोगों को रहवासीय पट्टा का वितरण किया और 97 शाला संगवारी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया. साथ ही एमपी बॉर्डर पर पुलिस फायरिंग में मारे गए झामसिंह की पत्नी को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई.
मरवाही उपचुनाव को लेकर मंत्री अकबर ने कहा कि मरवाही सीट पर कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि इस बार भी कांग्रेस पार्टी मरवाही में जीत दर्ज करेगी. कैबिनेट मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. इसी दौरान मंत्री अकबर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में विधानसभा क्षेत्र के 57 लोगों को आवासीय पट्टे का वितरण किया.