छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Son and father hanged in same trap: कवर्धा में एक ही फंदे पर बाप बेटे ने लगाई फांसी - फांसी लगाकर आत्महत्या

कवर्धा के लोहारा थाना क्षेत्र के बिरनपुर गांव मे दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिससे पूरा गांव सदमे में है. बिरनपुर निवासी पंचराम निषाद और उसके जवान बेटे ने घर के एक ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या की घटना से परिवार के साथ-साथ पुरे गांव में मातम फैल गया है.

Son and father hanged in same trap
बाप बेटे ने लगाई फांसी

By

Published : Feb 3, 2023, 10:45 PM IST

कवर्धा:बताया जा रहा कि पिता पंचराम पिछले एक वर्ष से बीमार रह रहा था. घर की माली स्थिति भी कुछ ठीक नहीं थी. इलाज करते करते बचा पैसा भी खत्म हो गया था. इस बात से परेशान होकर पंचराम निषाद अपने घर के कमरे में छत के हुक में फांसी लगाकर आत्महत्या ली.

यह है पूरा मामला:पिता के मौत के बाद मृतक का बेटा और बेटी घर आऐ तो पिता को फांसी पर झूलता देख घबरा गए. जिसके बाद बेटे ने रोते बिलखते हुए अपनी बहन को मां और रिश्तेदारों को बुलाने के लिए भेजा. जब बहन घर से चली गई. तब बेटे दयालु निषाद ने भी अपने पिता के बगल मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद जब परिजन आये तो बाप और बेटे दोनों को फांसी पर झूलता पाया.

गांव में छाया मातम:घटना की खबर देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गई. पूरे गांव में मातम फैल गया. मृतक की दो बेटी और एक बेटा था. घर का इकलौता बेटा भी अब इस दुनिया में नहीं रहा उसने अपने पिता के बाद फांसी लगा ली. अब मां और दो बेटियां ही घर में बच गई हैं. घर के दोनों जिम्मेदारों की मौत के बाद परिवार का भरणपोषण करने वाला भी कोई नहीं है.

यह भी पढ़ें: Kawardha road accident : बेकाबू कार नहर में गिरी, हाईवे पर गाड़ी चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

पुलिस अधिकारियों ने क्या कहा :लोहारा थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि "बिरनपुर गांव में पिता और पुत्र दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. परिजनों के बयान के अनुसार मृतक पिता पंचराम निषाद पिछले एक वर्ष से बीमारी से परेशान था. घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद से घर के मुखिया ने जान दे दी." पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details