कवर्धाःकोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए लोग लगातार मदद के हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. मंगलवार को जिले के सामाजिक संगठनों मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है. विभिन्न सामाजिक संगठनों ने करीब 10 लाख रुपए की राशि जमा कराया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अपील के बाद कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जिला कार्यालय में बैठक की. बैठक में जिले के विभिन्न सामाजिक संगठन, समाजसेवी संस्थान और समाज प्रमुख मौजूद रहे.
विभिन्न सामाजिक संगठनों ने की मदद
बैठक में विभिन्न समाज और संगठनों ने सामने आकर 9 लाख 91 हजार रुपए जमा किए. दान की गई राशि से ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड सहित अन्य जरूरी सामनों पर खर्च किए जाएंगे. बैठक में जैन समाज, ब्राम्हण समाज, गुप्ता समाज सहित विभान्न सामाजिक सामाजिक संगठनों ने दान दिए है. कन्हैया अग्रवाल ने अपने बेटे अंकित अग्रवाल के जन्मदिन के मौके पर व्यक्तिगत रूप से 2 लाख 51 हजार रूपए जमा किए. कलेक्टर ने बताया कि, मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए गए राशि से जिले में कोविड केयर सेंटर तैयार की जाएगी. इसके साथ ही कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जिले के अन्य सामर्थवान लोगों से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने की अपील की.