कवर्धा: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है, लेकिन कवर्धा में खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. व्यावसायिक सस्थानों को मिली छूट के चलते लोग खरीदी करने अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं.
6 पॉजिटिव केस मिलने के बाद भी खुली दुकानें, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
कवर्धा में पॉजिटिव केस मिलने के बावजूद दुकान खोलने के आदेश में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जिसके कारण सोमवार को खरीदारी करने लोग घरों से बाहर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.
कवर्धा कलेक्टर अवनीश शरण ने 3 मार्च को अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए सूचना दी थी कि शहरी और ग्रमीण क्षेत्रों में सभी दुकानें खोली जाएंगी. कलेक्टर के ट्वीट के कुछ देर बाद कवर्धा जिले के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत समनापुर जंगल में 6 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिससे प्रशासन में हडकंप मच गया और मरीजों को रातोंरात रायपुर ले जाया गया.
जिले में 6 पॉजिटिव केस मिलने के बाद ग्रीन जोन वाला कवर्धा रेड जोन में आ गया, लेकिन दुकानें बंद करने के लिए कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया, जिसके चलते सुबह से ही शहर की सभी दुकानें खुल गईं. दुकानें खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं.