छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा जिला जेल में प्रहरी की मौत - जेलर राजेंद्र राठौर

कवर्धा जिला जेल Kawardha District Jail में प्रहरी की मौत हो गई है. प्रहरी को चक्कर आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक प्रहरी के सिर में गंभीर चोट लगी थी. जिसके कारण उसकी मौत हुई है. Sentinel dies in Kawardha District Jail

Mysterious death of sentinel in district jail
जिला जेल में प्रहरी की रहस्यमयी मौत

By

Published : Dec 21, 2022, 12:15 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 4:11 PM IST

कवर्धा:जिला जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ड्यूटी में तैनात जेल का मुख्य प्रहरी चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया. प्रहरी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. कोतवाली पुलिस City Kotwali Police मामले की जांच कर रही है. कवर्धा जेल का मुख्य प्रहरी ईश्वर राम कुजूर जशपुर का रहने वाला था. Sentinel dies in Kawardha District Jail

कैसे हुआ हादसा : प्रहरी की मौत कीजानकारी परिजनों को दी गई. परिजनों के आते ही पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. परिजन मुख्य प्रहरी के पार्थिव शरीर को जशपुर ले गए.

ये भी पढ़ें- कवर्धा में सड़क हादसा दो की मौत


क्या है पुलिस का बयान : सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम किया है और जांच कर रही है. रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा. जेलर राजेंद्र राठौर Jailor Rajendra Rathore ने बताया कि ''जेल के मुख्य प्रहरी ईश्वर राम कूजुर की चक्कर आकर गिरने से सिर में गंभीर चोट आई थी. घायल प्रहरी को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.'' kawardha latest news

Last Updated : Dec 21, 2022, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details