कवर्धा: जिला अस्पताल में निजी सिक्योरिटी एजेंसी के अंतर्गत काम करने वाले सुरक्षाकर्मियों ने 3 माह से वेतन नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से वेतन दिलाने की मांग की है. वहीं सिक्योरिटी एजेंसी संचालक ने केवल 1 माह का वेतन बचे होने और जिला अस्पताल प्रबंधक पर सुरक्षा एजेंसियों के वेतन के बदले पैसे की मांग करने का आरोप लगाया है. पूरे मामले में कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगने की बात कही है.
सिक्योरिटी गार्डों को 3 महीने से नहीं मिला वेतन पढ़ें:छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को दी गई श्रद्धांजलि
कवर्धा जिला अस्पताल में एपीजी प्रोटेक्शन और इंटेलिजेंस प्राइवेट लिमिटेड नाम की निजी संस्था अनुबंध के तहत सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराती है. इसके तहत जिला अस्पताल में गार्ड का काम करने वाले लगभग 10 कर्मचारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर 3 माह से वेतन नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए वेतन दिलाने की मांग की है.
इस मामले में सिक्योरिटी एजेंसी संचालक ने सभी कर्मियों के केवल एक माह का ही वेतन नहीं मिलने की बात कह रहा है. संचालक की माने तो जिला अस्पताल प्रबंधक को वेतन दिया जाता है. प्रबंधक ने ही सुरक्षा गार्डों पर काम करने में लापरवाही का आरोप लगाते हुए 50% की कटौती किया है. सिक्योरिटी एजेंसी संचालक ने जिला अस्पताल प्रबंधक पर पैसे मांगने का आरोप लगाए हैं. देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है. लेकिन वेतन न मिलने से सिक्योरिटी गार्ड परेशान हैं. वेतन दिलाने की गुहार लगा रहे हैं.