कवर्धा:हादसे में घायल कार सवार तीनों युवक कवर्धा के ठाकुर पारा के निवासी हैं, जोकि रायपुर की ओर से कवर्धा आ रहे थे.road accident on national highway 30 in kawardha कवर्धा पहुंचने से एक किलोमीटर पहले गुरुनाला के पास सामने से आ रही ट्रक से कार की टकरा हो गई. kawardha news हादसे में कोई जनहानि नहीं हुआ है, लेकिन तीन युवक बुरी तरहा घायल हो गए है.
जिले में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा:साल 2022 में सड़क दुर्घटना के चलते कवर्धा काफी चर्चा में रहा. road accident in kawardha प्रकार 2023 की शुरुआत ही दुर्घटनाओं से हुई है. जिले में तीन दिनों मे चार से अधिक बड़ी दुर्घटना हुई है, जिसमें तीन लोगों की मौत और 5 से अधिक घायल हुए हैं. लोग लगातार हो रहे सड़क हादसों से सबक नहीं ले रहे, इसके चलते अब आये दिनों बड़े हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है.
बीते दिन हुए सड़क हादसों पर नजर:27 दिसंबर को धमतरी में भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. घटना नगरी इलाके में हई. मृतकों का नाम रिषभ मंडावी और अभय नाग बताया गया Death in road accident in Dhamtari नगरी से धमतरी की तरफ जाने के दौरान उनकी बाइक डेविड ढाबा के पास खड़ी टिप्पर में जा घुसी. जिससे मौके पर ही दोनों दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई.