Kabirdham News कबीरधाम में मजदूरों से भरी गाड़ी खाई में गिरी, एक की मौत, मच गई चीख पुकार
vehicle with laborers fell into ditch in Kabirdham कबीरधाम में मजदूरों को ले जा रही एक पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हैं. Road accident in Kawardha
कबीरधाम: कवर्धा में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार शाम को मजदूरों को ले जा रहा एक वाहन हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि यह एक पिकअप वाहन है जो बेकाबू होकर खाई में गिर गया. इस दुर्घटना में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई. जबकि पांच मजदूर घायल हैं.
कुकदूर के पास हुआ हादसा: यह हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के चांटा गांव के पास हुआ. जहां हनुमतखोल घाट के पास मजदूरों को लेकर कवर्धा की ओर आ रहा एक वाहन खाई में गिर गया. बताया जा रहा है कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी. जो बेकाबू होकर खाई में गिर गई. दुर्घटना में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई है. वहीं पांच से अधिक लोग घायल हैं. जिसमें से दो मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मौके पर राहत बचाव कार्य जारी: मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली मौके पर पुलिस की टीम और 108 एम्बुलेंस की टीम पहुंच गई. घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर मध्यप्रदेश के सीमा से लगे भेलकी गांव के रहने वाले हैं. जो पंडरिया ब्लॉक के ग्राम मोहगांव के गुड़ फैक्ट्री में काम करने के लिए अपने परिवार के साथ जा रहे थे. कुल 15 से 16 मजदूर और उनके परिवार वाले इसमें सवार थे. इसी दौरान हनुमतखोल घाट में वाहन ओवरलोडिंग होने के कारण पलट गई. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर महिला और बच्चों की चीख पुकार मच गई. लोगों की आवाज सुनकर मौके पर सबसे पहले गांव वाले पहुंचे और मजदूरों की मदद की. फिर पुलिस को जानकारी दी गई.
कवर्धा में लगातार एक के बाद एक सड़क हादसे हो रहे हैं. इन दो दिनों में 05 बड़े सड़क हादसे यहां हुए हैं. जिसमें अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. बावजूद लोगों की लापरवाही खत्म नहीं हो रही है और न ही यातायात विभाग सजग हो रहा है.