छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kawardha Road Accident: कवर्धा में ट्रक और कंटेनर में जबरदस्त भिड़ंत में ड्राइवर की मौत - बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

कवर्धा में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बांधाटोला गांव के पास ट्रक और कंटेनर की आपस में भिड़ंत हो गई है. दुर्घटना में एक चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं. Road Accident In Kawardha

Kawardha Road Accident
कवर्धा रोड एक्सीडेंट

By

Published : Jun 23, 2023, 11:59 AM IST

कवर्धा: कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. एनएच 30 पर स्थित बांधाटोला गांव में तिवारी ढाबा के पास कंटेनर और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई है. हादसा इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए हैं. हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है.

स्टीयरिंग में ही फंसा रहा ड्रयवर का शव: इस जबरदस्त सड़क हादसे के बाद ट्रक चालक का शव काफी समय तक स्टीयरिंग में ही फंसा रहा. जिसे कटर मशीन की मदद से बाहर निकाला गया. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया है. जहां सभी घायलों का उपचार जारी है.

कैसे हुआ हादसा: ट्रक जबलपुर की ओर से आ रहा था और एक कंटेनर रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान बांधाटोला गांव के पास नेशनल हाईवे 30 में दोनों तेज रफ्तार गाड़ियां आपस में टकरा गई. दुर्घटना के बाद आसपास कते लोगों ने डायल 112 को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को ट्रक से बाहर निकल कर बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. लेकिन घायलों की स्थिति देखकर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल कवर्धा रेफर कर दिया है.

Road Accident in Kanker: दो ट्रक और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत, तीनों गाड़ियां जलकर खाक
Raigarh Road Accident: तेज रफ्तार बस पुल से टकराई, 26 घायल, 2 की हालत गंभीर
Accident In Kawardha: कवर्धा से लखनऊ जा रही एसी बस नेशनल हाईवे पर पलटी, 15 यात्री घायल

जबलपुर नेशनल हाइवे लगा रहा जाम: दुर्घटना के बाद रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर दोनों ओर जाम लग गया. मौके पर माजूद पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद जाम क्लियर कराया है. रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे में आवाजाही फिर सुचारू रूप से शुरु हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details