कवर्धा : छत्तीसगढ़ में पुलिस की बढ़ते दबाव के कारण नक्सली कवर्धा जिले से लगे मध्यप्रदेश की जंगलों में अपने पैठ बना रहे हैं. वही एमपी पुलिस नक्सलियों की नपाक इरादों को रोकने लगातार जंगल मे सर्चिंग कर ठिकाना बनाने से रोक रही है. पिछले एक महीने में एमपी पुलिस ने तीन नक्सलियों को ढ़ेर किया है.Rewarded Naxalite Rupesh killed by MP police
कहां हुई मुठभेड़ : ताजा मामला रविवार का है. मध्यप्रदेश के बालाघाट पुलिस और हॉक फोर्स की टीम छत्तीसगढ़ के सीमा से महज 20 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश के मलाजखंड थाना क्षेत्र Malajkhand police station area के ग्राम हर्रा टोला के जंगल harratola forest area में सर्चिंग कर रही थी. इस दौरान बड़ी संख्या में जंगल ताक लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक नक्सली मारा गया. पुलिस ने नक्सली की बॉडी अपने कब्जे में ली है.