कवर्धा : बारिश से पंडरिया के डोमसरा-खरहट्टा गांव में हाफ नदी उफान पर है. नदी के तेज बहाव के कारण वहां ईंट बनाने वाले 15 से 20 मजदूर पानी में फंस गए हैं, जिन्हें बचाने के लिए प्रशासन और गोताखोर की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
दरअसल, जिले में लागातार बारिश से जमीनी क्षेत्रों के साथ-साथ वनांचल क्षेत्र भी पानी-पानी हो गए है. पंडरिया विकासखंड के ग्राम डोमसरा के खरहट्टा गांव में हाफ नदी भी उफान पर है. पानी का स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि बाढ़ की स्थिति बन गई है.