कवर्धा: आगामी नगरीय निकाय चुनाव बहुत ही करीब है. ऐसे में सभी राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह अपने गृह नगर कवर्धा पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी के पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की. साथ ही कई छोटी-छोटी सभाओं में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
छत्तीसगढ़ में जारी है 'भूपेश-टैक्स': रमन सिंह
नगरीय निकाय चुनाव को ध्यान में रखकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह कवर्धा पहुंचे. यहां उन्होंने कई छोटी-छोटी सभाएं करते हुए बीजेपी के लिए वोट मांगे.
कवर्धा पहुंचे रमन सिंह का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. रमन सिंह ने शहर में सबसे पहले नवीन बाजार में नुक्कड़ सभा को संबोधित. यहां से रमन ने कैलाश नगर, भारत माता चौक और ठाकुर पारा में भी लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की.
इस दौरान रमन ने सभी मोहल्ले में छोटी- छोटी सभाओं को संबोधित करते हुए बीजेपी के 15 साल के विकास कार्य गिनाए तो कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया. रमन ने कहा- कांग्रेस ने जो भी वादे किए थे, 1 साल में एक भी पूरा नहीं कर पाई. शराब दुकान में 2 सौ की शराब का ढाई सौ रुपये वसूला जा रहा. तंज कसते हुए कहा, अतिरिक्त रकम भूपेश टैक्स है.