कवर्धा:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 को कुछ ही दिन रह गए हैं. सत्ता से पांच साल दूर रही भारतीय जनता पार्टी अब विधानसभा चुनाव जीतने में पूरी ताकत झोंकने जा रही है. इसे लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लेकर भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ता आने वाले विधानसभा चुनाव के तैयारी में जुट गए है. कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए भाजपा बूथ से लेकर लोकसभा स्तर पर सम्मेलन कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को कवर्धा के यूथ क्लब भवन में प्रबुद्धजन सम्मेलन कार्यक्रम किया गया. पूर्व सीएम रमन सिंह ने मौजूदा सरकार पर करारा हमला किया और भूपेश बघेल को जमानत पर घूमने वाला बताया सीएम बताया.
भूपेश सरकार को ईडी सीडी वाली सरकार बताया:पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. रमन सिंह ने भूपेश सरकार को ईडी सीडी वाली सरकार बताया. रमन सिंह ने कहा कि "भूपेश सरकार में कोयला घोटाला, रेत घोटाला, शराब घोटाला, चावल घोटाला समाने आया है. कांग्रेस की झूठी और धोखेबाज सरकार जो महिलाओं के साथ शराब बंदी का झूठा वादा करती है और छात्रों को पीएससी परीक्षा में धोखा देकर बैठी है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना का समय आ गया है. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ लड़ाई लड़नी है. साथ ही घर घर जाकर जनता को बताना है कि सरकार जनता के साथ कैसे धोखे पर धोखा कर रही है.