छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: सरकारी जमीन से कब्जा हटाने का विरोध, पुलिस के साथ ग्रामीणों की झूमाझटकी - सामुदायिक भवन का निर्माण

सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची जिला प्रशासन की टीम का विशेष समाज के लोगों ने विरोध किया है. इस दौरान समाज विशेष के लोगों की पुलिसबल के साथ झूमाझटकी भी हुई है.

Protest for removing possession from government land
शासकीय जमीन पर कब्जा

By

Published : Nov 28, 2020, 4:51 PM IST

कवर्धा: सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन की टीम का समाज विशेष के लोगों ने विरोध किया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. जिसके कारण क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.

सरकारी जमीन से कब्जा हटाने का विरोध

दरअसल पिपरिया थाना क्षेत्र के धरमपुरा गांव में समाज विशेष के लोगों की ओर से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था. इसे शासकीय जमीन बताते हुए जिला प्रशासन अतिक्रमण हाटने की कारवाई कर रहा था, इस दौरान समाज विशेष के लोगों ने कार्रवाई का विरोध कर दिया. जिसपर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी और पथराव हुआ. इसमें कुछ प्रदर्शनकारियों को चोटें भी आई हैं.

पढ़ें:सूरजपुर: इंजीनियर मौत मामले पर राजनीति तेज, बीजेपी ने गृहमंत्री के खिलाफ की नारेबाजी

मौके पर बुलाया गया अतिरिक्त पुलिस बल

प्रदर्शन के बाद, जिला प्रशासन की टीम ने अतरिक्त पुलिसबल बुलाया और प्रदर्शन कर रहे करीब 22 लोगों को गिरफ्तार कर थाना लेकर आए. कवर्धा एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details