कवर्धा:राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला एक दिवसीय दौरे पर कवर्धा पहुंचीं. यहां उन्होंने जिले में संचालित जिला चिकित्सालय, कोरोना हॉस्पिटल और क्वॉरेंटाइन सेंटरों का जायजा लिया. साथ ही डॉ. शुक्ला ने 50 बिस्तरों वाले अस्पताल को कोविड अस्पताल के लिए 80 बिस्तर करने की सलाह दी है. इस दौरान जिले के कलेक्टर अवनीश शरण, सीईओ के दयाराम, जिला स्वास्थ्य अधिकारी सहित जिले के सभी आला अधिकारी उपस्थित रहे.
डॉ. शुक्ला ने लॉन्ड्री सिस्टम अलग से व्यवस्थित करने, डोनिंग और डोमिंग क्षेत्र का चिन्हांकन करने, बॉयो मेडिकल वेस्ट को प्रॉपर डिस्पोज करने की व्यवस्था करने और जिला अस्पताल के परिसर के अंदर अलग बिल्डिंग में फीवर क्लीनिक का संचालन करने के लिए जिला कलेक्टर अवनीश कुमार शरण और उनकी टीम से चर्चा की है.