कवर्धा : कवर्धा में कोरोना महामारी के कारण बीते दो वर्षों से भोरमदेव महोत्सव नहीं मनाया जा रहा था. हालांकि इस बार छत्तीसगढ़ के पुरातत्व धरोहर खजुराहो भोरमदेव मंदिर में एक बार फिर से 30 और 31 मार्च को भोरमदेव महोत्सव मनाया जाएगा. इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. दो दिवसीय इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन जोर-शोर से तैयारियां कर रहा है.
कलाकार बिखेरेंगे कला का जलवा : महोत्सव में छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति के साथ ही भरतीय सिनेमा के उभरते गायक भी अपनी प्रस्तुति देंगे. महोत्सव के पहले दिन 30 मार्च को सारेगामा फेम सिंगर ऐश्वर्या पंडित और छत्तीसगढ़ी सुप्रसिद्ध गायक दिलीप षडंगी अपने संगीत से समा बांधेंगे. वहीं दूसरे दिन 31 मार्च को इंडियन आइडल फेम अनुष्का बनर्जी, नतिकेत लेले और निहल तारों सहित उनकी पूरी टीम प्रस्तुति देगी. इसके अलावा भारतीय व छत्तीसगढ़ संस्कृति की अलग-अलग विधाओं की झलक भी देखने को मिलेगी. साथ ही मंच पर बॉलीवुड डांस ग्रुप भी अपनी प्रस्तुति देगा.