छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा भोरमदेव महोत्सव : दो साल बाद उत्सव की तैयारियों में जुटा प्रशासन, लोगों में दिखा उत्साह - कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा

कवर्धा भोरमदेव महोत्सव दो साल के गैप के बाद इस साल मनाया जाएगा. इसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.

New tradition started this time in Bhoramdev festival
भोरमदेव महोत्सव में इस बार नई परंपरा की शुरूआत

By

Published : Mar 28, 2022, 3:42 PM IST

कवर्धा : कवर्धा में कोरोना महामारी के कारण बीते दो वर्षों से भोरमदेव महोत्सव नहीं मनाया जा रहा था. हालांकि इस बार छत्तीसगढ़ के पुरातत्व धरोहर खजुराहो भोरमदेव मंदिर में एक बार फिर से 30 और 31 मार्च को भोरमदेव महोत्सव मनाया जाएगा. इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. दो दिवसीय इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन जोर-शोर से तैयारियां कर रहा है.

कवर्धा भोरमदेव महोत्सव

कलाकार बिखेरेंगे कला का जलवा : महोत्सव में छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति के साथ ही भरतीय सिनेमा के उभरते गायक भी अपनी प्रस्तुति देंगे. महोत्सव के पहले दिन 30 मार्च को सारेगामा फेम सिंगर ऐश्वर्या पंडित और छत्तीसगढ़ी सुप्रसिद्ध गायक दिलीप षडंगी अपने संगीत से समा बांधेंगे. वहीं दूसरे दिन 31 मार्च को इंडियन आइडल फेम अनुष्का बनर्जी, नतिकेत लेले और निहल तारों सहित उनकी पूरी टीम प्रस्तुति देगी. इसके अलावा भारतीय व छत्तीसगढ़ संस्कृति की अलग-अलग विधाओं की झलक भी देखने को मिलेगी. साथ ही मंच पर बॉलीवुड डांस ग्रुप भी अपनी प्रस्तुति देगा.

यह भी पढ़ें:तुंहर पुलिस तुंहर द्वार: गांव पहुंचकर कोरबा एसपी ने सुलझाया दो ग्रामीणों के बीच का शौचालय विवाद

भोरमदेव महोत्सव में इस बार से नई परंपरा की शुरुआत : भोरमदेव महोत्सव में इस बार नई परंपरा की शुरुआत होने वाली है. भोरमदेव मंदिर समिति के आमंत्रण व प्रस्ताव को जिले के प्रमुख मंदिरों के पुजारियों ने स्वीकार किया है. समिति ने दो दिवसीय इस महोत्सव में शामिल होने के लिए जिले भर के मंदिर के पुजारियों को विशेष अतिथि के रूप में शामिल का प्रस्ताव व आमंत्रण भेजा है.

तैयारियों में जुटा प्रशासन : कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा आयोजन की तैयारियों के लिए अपने प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारियों की टीम के साथ जुट चुके हैं. भोरमदेव महोत्सव के दो दिनों तक होने वाली मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की तैयारी के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. दो दिनों की मंदिर में विशेष श्रृंगार भस्म आरती और रुद्राभिषेक होंगे. प्राचीन सरोवर में दीप दान भी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details