छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बड़ी लापरवाही: 24 घंटे बाद भी नहीं हो सका महिला का पोस्टमार्टम, परिजन ने की कलेक्टर से की फोन पर बात - Kawardha letes News

महिला की संदिग्ध मौत को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कबीधाम जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है और परिजनों को अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. इस संबंध में मृतका के भाई ने कलेक्टर से फोन पर बात की है.

District Hospital Kabirdham
24 घंटे बाद भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम

By

Published : Sep 24, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 9:44 PM IST

कबीरधाम:जिला अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. महिला के शव को मर्चुरी में रखे 24 घंटे से अधिक समय होने के बाद भी उसका पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, इसके बावजूद अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. महिला की शव को लेकर पुलिस और उसके परिजन बीती शाम जिला अस्पताल पहुंचे थे.

कबीरधाम जिला अस्पताल की लापरवाही

मामला जिले की दशरंगपुर चौकी का है, जहां रामपुर निवासी गायत्री निषाद की बीते 23 सितंबर (बुधवार) को संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि गायत्री लॉकडाउन की वजह से 2 दिन से भूखी थी. महिला की मौत के बाद उसके परिजन ने थाने में घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचानामा करने के बाद शव को कबीरधाम जिला हॉस्पिटल रवाना कर दिया.

पोस्टमार्टम का इंतजार करे परिजन

पढ़ें-कोविड-19 केयर सेंटर में मरीजों के साथ जमकर थिरके डॉक्टर, वीडियो वायरल

10 बजे के बाद नहीं खुला था ताला

परिजनों ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने 10 बजे के बाद पोस्टमार्टम करने की बात कही थी. उनका आरोप है कि 10 बजे के बाद तक मर्च्यूरी का ताला नहीं खुला था. इसके बाद प्रबंधन ने 2-3 घंटे और इंतजार करने की बात कही. इसके बाद भी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ें-बड़ी लापरवाही: उल्टी-दस्त से मरीज की गई जान, अस्पताल प्रबंधन ने बताया कोरोना से हुई मौत!

परिजन ने की कलेक्टर से फोन पर बात

परिजन का कहना है कि हॉस्पिटल प्रबंधन महिला डॉक्टर नहीं होने का हवाला देकर पोस्टमार्टम नहीं होने की बात कह रही है. लंबे इंताजार के बाद भी पोस्टमार्टम नहीं होने पर मृतका के भाई ने इस संबंध में कलेक्टर से फोन पर बात की और मामले की पूरी जानकारी दी, जिस पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने मामले को जानकारी लेकर बताने की बात कही.

Last Updated : Sep 24, 2020, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details