छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

क्राइम के खिलाफ कवर्धा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अब तक 19 गिरफ्तार - Kawardha SP KL Dhruv

कवर्धा में जुआ,सट्टा और शराब के अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. साथ ही 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि यह कार्रवाई जिले के पांच अलग-अलग थाना और चौकी की ओर से किया गया है.

police-take-action-against-19-accused-to-stop-criminal-cases-in-kawardha
पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jun 25, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 6:08 PM IST

कवर्धा:जिले में लंबे समय से चल रहे जुआ, सट्टा और शराब के अवैध कारोबार जैसे आपराधिक मामलों को रोकने के लिए एसपी केएल ध्रुव ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को आदेश दिए थे. जिसके बाद जिले के पांच अलग-अलग थाना और चौकी में अवैध शराब, जुआ, सट्टा के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 51 हजार 110 रुपये नकद के साथ ही देशी शराब भी जब्त किया गया है.

पंडरिया में गिरफ्तार आरोपी

जिले के पंडरिया थाना प्रभारी के मुताबिक किशुनगढ़ गांव में मुखबिर की सूचना पर आरोपी ओमप्रकाश जायसवाल के घर में छापेमारी की गई, जहां से 8.70 लीटर शराब जब्त किया गया है. जिसकी कीमत करीब 3 हजार 220 रुपये बताई जा रही है. आरोपी ओमप्रकाश के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

पोंडी में गिरफ्तार आरोपी

पोंडी पुलिस की कार्रवाई

पोंडी चौकी प्रभारी के मुताबिक मुखबिर की मदद से उसलापुर में चौक पर अनुज चन्द्रवंशी के घर में छापेमारी की गई, जहां 555 ML अवैध शराब मिली है. जिसकी कीमत 1400 रुपये बताई जा रही है. आरोपी अनुज चन्द्रवंशी के खिलाफ भी आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

सिंघपुरी में गिरफ्तार 14 आरोपी

सिंघपुर पुलिस की कार्रवाई

सिंघपुरी थाना प्रभारी ने बताया कि, उनको मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिंघपुरी के जंगल में टाटावाही के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं, जिसके बाद थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से तास के पत्ते और 45 हजार 480 रुपये नकद जब्त किए गए हैं.

लोहारा में गिरफ्तार दो आरोपी

लोहारा पुलिस की कार्रवाई

लोहारा थाना प्रभारी के मुताबिक क्षेत्र में सट्टा लिखने वाले 2 आरोपियों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर लोहारा थाना क्षेत्र से बचेड़ी चौक से रकिब खान को सट्टा-पट्टी के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 710 रुपये नकद जब्त किया गया है. जबकि बिडौरा चौक से शिशुपाल चंदेल को सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया है. इसके पास से सट्टा-पट्टी और 510 रुपये नकद जब्त किया गया है.

सीटी कोतवाली से फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें:बिलासपुर में बढ़ते अपराध से एसपी चिंतित, क्राइम पर रोक लगाने का दिया आदेश

सीटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

सीटी कोतवाली पुलिस के मुताबिक मजगांव से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी जागेश्वर सतनामी को पहले अपराधी प्रकरण में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था. इसके बाद जमानत पर रिहा होने के बाद आरोपी न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था, जिसपर आरोपी को बुलाने के लिए न्यायालय की ओर से कई बार बुलावा भेजा गया, लेकिन आरोपी न्यायालय में पेश नहीं हुआ. जिसपर उसे फरार करार दे दिया गया था. गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी अपने ही गांव में छिपा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी जागेश्वर सतनामी को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Jun 25, 2020, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details