छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO : जा रहे थे विधायक कार्यालय को घेरने, पुलिस ने रोका तो गाने लगे फाग गीत

धान खरीदी को लेकर बीते 5 दिनों से नाराज किसान आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलनकारी किसानों ने विधायक मोहम्मद अकबर के कार्यालय में नगाड़ा बजाकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए आ रहे थे, जिन्हें रास्ते पर ही पुलिस बल ने रोक लिया.

By

Published : Feb 24, 2020, 9:42 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 12:04 AM IST

Police stopped farmers who came out to Siege MLA office
नाराज किसान

कवर्धा: धान खरीदी को लेकर परेशान किसान कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करने के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया. रास्ते में रोकने पर किसान सड़क पर ही बैठकर शासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर से बात कराने की मांग करने लगे.

जा रहे थे विधायक कार्यालय को घेरने, पुलिस ने रोका तो गाने लगे फाग गीत

जिले के किसान धान खरीद को लेकर 5 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं और जिले के कई स्थानों पर किसानों ने रास्ता जाम कर आंदोलन जारी रखा है, तो वहीं कलेक्टर कार्यालय के सामने भी 5 दिनों से किसान बैठकर आंदोलन कर रहे हैं. अपनी मांगों पर ध्यान आकर्षित कराने के लिए किसान कई तरह के तरीके अपना रहे हैं.

किसानों ने नगाड़ा बजाकर किया विरोध प्रदर्शन

सोमवार को कवर्धा कलेक्टर कार्यालय के सामने बैठे किसानों ने कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के कार्यालय में नगाड़ा बजाकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए जा रहे थे, जिन्हें रास्ते में ही पुलिस बल ने रोक लिया और नाराज किसानों ने रास्ते पर बैठकर शासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की. विरोध में नगाड़ा बजाते हुए फाग गीत गाते हुए विधायक कार्यालय जाने की बात कही. तब मोहम्मद अकबर के निजी सचिव कीर्तन शुक्ला किसानों के बीच पहुंचे. किसानों की मांगों को सुनकर विधायक तक पहुंचाने की बात कही.

Last Updated : Feb 25, 2020, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details