कवर्धा: पुलिस पर पथराव और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में कवर्धा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 लोगों पर मामला दर्ज किया है. जीवनलाल लिंगो, सुखदेव सिंह, नेम सिंह, अवतार सिंह समेत 25 लोगों पर बलवा का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस पर पथराव के आरोप में 25 से ज्यादा लोगों पर बलवा का मामला दर्ज दरअसल कवर्धा के जंगल रेंगाखार थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले खमरिया गांव के पास रात के वक्त रेत से भरे दो ट्रक लावरिस हालत में पुलिस ने बरामद किया. जिस पर पुलिस कारवाई करते हुऐ वाहन मालिक की तलाश में खमरिया गाँव पहुंची हुई थी, लेकिन पुलिस गलती से दूसरे ग्रामीण के घर पहुंच गई.
पुलिस पर बेकसूर लोगों से मारपीट का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है की पुलिस वाहन मालिक का पूछताछ करते हुऐ बेकसूर ग्रामीण सावंतराम से मारपीट और गाली गलौज की है, जिसकी शिकायत करने सुबह जब परिजनों थाना पहुंचे तो पुलिस ने बिना शिकायत दर्ज किए उन्हें थाने से भगा दिया.
पढ़ें: बीजापुरः मद्देड पंचायत में डॉक्टर्स नहीं होने से परेशान ग्रामीण
घटना के विरोध मे 30 दिसंबर को पीड़ित परिवार व गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी व सैकड़ों ग्रामीण रेंगाखार थाना पहुंचे, इसी दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झूमा झटकी हुई. जिसके बाद पुलिस पर पथराव भी हुआ. पुलिस ने बलपूर्वक ग्रामीणों को खदेड़ने की कोशिश की. जिसमें दोनों पक्ष के लोगों को चोट भी आई. हालांकि पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करते हुऐ ग्रामीणों को वापस भेज दिया.
पुलिस ने पथराव करने वालों पर किया मामला दर्ज
पुलिस ने गोड़वाना गंणतंत्र पार्टी का नेतृत्व करने वाले और पुलिस पर पथराव करने वाले, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले चार नामजद जीवनलीला लिंगो, नेम सिंह, रामअवतार सिंह, और सुखदेव सिंह समेत 25 से अधिक लोगों पर बलवा का मामला दर्ज कर लिया है.हालांकि इन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं हुई है.