छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: 2 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर, पुलिस का दावा फायरिंग में 6 नक्सली घायल

कभी बेहद शांत माने जाने वाले कवर्धा जिले के जंगलों में इन दिनों नक्सली अपनी पैठ बनाने की फिराक में है. इसे लेकर पुलिस भी चौकन्ना है. नतीजन कवर्धा पुलिस को नक्सली मामले में एक हफ्ते के भीतर दो बड़ी सफलता हाथ लगी है.

2 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर

By

Published : Sep 30, 2019, 10:17 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:36 PM IST

कवर्धा:तरेगांव थाने क्षेत्र के सुरतिया के जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर हो चुकी है. पुलिस ने मौके से 315 बोर का एक रायफल, 25 जिंदा कारतूस सहित बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री भी बरामद की है. मुठभेड़ में शामिल DRG और पुलिस के जवान को दुर्ग रेंज IG हिमांशु गुप्ता ने एक लाख रुपए नकदी इनाम देकर प्रोत्साहित किया है.

2 लाख की इनामी महिला नक्सली को पुलिस ने किया ढेर

पुलिस के पहुंचते ही नक्सलियों ने शुरू की फायरिंग
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आस-पास के जंगलों में कुछ नक्सलियों की चहलकदमी है. सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने DRG और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके के लिए रवाना किया. पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दो लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर हो गई, जिसका नाम जुगनी बताया जा रहा है.

जुगनी नक्सलियों के विस्तार प्लाटून नंबर 3 की सदस्य थी. पुलिस ने दावा किया है कि फायरिंग में आधा दर्जन नक्सली घायल हुए हैं. घटना के बाद जवानों ने 5 घंटे तक जंगल में सर्चिंग किया.

दुर्ग IG ने दी एक लाख की प्रोत्साहन राशि
कार्रवाई में शामिल DRG और पुलिस के जवानों को दुर्ग रेंज के IG हिमांशु गुप्ता ने एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी. इस पूरे मामले का खुलासा दुर्ग IG और कवर्धा पुलिस अधीक्षक ने किया. बता दें कि 22 सितंबर को पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक भी जब्त किया था जो की नक्सलियों ने डंप किया था.

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details