पंडरिया/कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक के ग्राम माकरी में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद एहतियात के तौर पर मुख्य मार्ग को सील किया गया. गांव वाले और बाहरी लोगों को गांव से बाहर जाने और बाहर से गांव आने के लिए मना किया गया है. इसके बावजूद लोग बेफिक्र होकर घूम रहे हैं.
ब्लॉक में आए दिन कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है. लेकिन लोग बेपरवाह हो कर घूम रहे हैं. लोग अपनी जान जोखिम में डालने के साथ-साथ दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डाल रहे हैं. पंडरिया के ग्राम पंचायत माकरी में कोरोना मरीज मिलने के बाद शासन ने एरिया को बंद करा दिया है. ग्राम माकरी के लोग नजदीकी ग्राम कुन्डा में खरीदी के लिए पहुंच रहे हैं. जहां बगैर मास्क लगाए लोग बेफिक्र होकर मार्केट में खरीदारी कर रहे हैं.