कवर्धा :छत्तीसगढ़ सरकार की घोषणा के मुताबिक गरीबों को उनकी काबिज जमीन का पट्टा और उसका नवीनीकरण शुरू कर दिया गया है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही और लेटलतीफी की वजह से शहर के कई हिस्सों में अब तक पट्टा बनाने वाली सर्वे टीम नहीं पहुंच पाई है. इससे परेशान पट्टाधारियों ने कलेक्टर और तहसील ऑफिस पहुंचकर आवेदन जमा किया है और जल्द निराकरण करने की मांग की.
नहीं मिल पा रहा पीएम आवास योजना का लाभ
कुछ ऐसे हितग्राही भी हैं, जिनका 10 महीने पहले पट्टा नवीनीकरण करने के लिए संबंधित विभाग में आवेदन दिया गया है, लेकिन अब तक उन्हें पट्टा नहीं मिल पाया है, जिसकी वजह से प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची में नाम होने के बावजूद भी आवास योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं.
अब तक नहीं हुआ नवीनीकरण
वहीं पुराने पट्टों की अवधि खत्म हो जाने के बाद नवीनीकरण के लिए लोग संबंधित कार्यालय में आवेदन भी दे चुके हैं, लेकिन इनका नवीनीकरण अब तक नहीं हो पाया है.