छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: सरकार के आदेश के बाद भी अधिकारी नहीं बना रहे पट्टा, भटक रहे लोग

अधिकारियों की लापरवाही और लेटलतीफी की वजह से शहर के कई हिस्सों में अब तक पट्टा बनाने वाली सर्वे टीम नहीं पहुंच पाई है. इससे परेशान होकर पट्टाधारियों ने कलेक्टर और तहसील ऑफिस पहुंचकर आवेदन जमा किया है और जल्द निराकरण करने की मांग की.

सरकार के आदेश के बाद भी अधिकारी नहीं बना रहे पट्टा

By

Published : Nov 13, 2019, 8:40 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 11:44 PM IST

कवर्धा :छत्तीसगढ़ सरकार की घोषणा के मुताबिक गरीबों को उनकी काबिज जमीन का पट्टा और उसका नवीनीकरण शुरू कर दिया गया है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही और लेटलतीफी की वजह से शहर के कई हिस्सों में अब तक पट्टा बनाने वाली सर्वे टीम नहीं पहुंच पाई है. इससे परेशान पट्टाधारियों ने कलेक्टर और तहसील ऑफिस पहुंचकर आवेदन जमा किया है और जल्द निराकरण करने की मांग की.

सरकार के आदेश के बाद भी अधिकारी नहीं बना रहे पट्टा

नहीं मिल पा रहा पीएम आवास योजना का लाभ
कुछ ऐसे हितग्राही भी हैं, जिनका 10 महीने पहले पट्टा नवीनीकरण करने के लिए संबंधित विभाग में आवेदन दिया गया है, लेकिन अब तक उन्हें पट्टा नहीं मिल पाया है, जिसकी वजह से प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची में नाम होने के बावजूद भी आवास योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं.

अब तक नहीं हुआ नवीनीकरण
वहीं पुराने पट्टों की अवधि खत्म हो जाने के बाद नवीनीकरण के लिए लोग संबंधित कार्यालय में आवेदन भी दे चुके हैं, लेकिन इनका नवीनीकरण अब तक नहीं हो पाया है.

पढ़ें- पिता की अर्थी को 7 बेटियों ने दिया कंधा, मुखाग्नि के वक्त भर आई लोगों की आंखें

जिम्मेदार देते हैं सिर्फ आश्वासन
वार्डवासियों का कहना है कि, 'इस संबंध में जब भी किसी अधिकारी के पास जाते हैं तो सिर्फ आश्वासन ही मिलता है.' रोज-रोज के चक्कर से थक हारकर बुधवार को कवर्धा शहर के वार्ड नंबर 16 और 17 के वार्डवासी तहसीलदार और कलेक्टर परिसर में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी जमीन के पट्टे और पूर्व पट्टे के नवीनीकरण की मांग की.

वहीं तहसीलदार का कहना है कि, 'पट्टा वितरण और पट्टा नवीनीकरण का काम चल रहा है और बचे लोगों के घर भी जल्द सर्वे टीम पहुंचकर उनकी समस्याओं का निराकरण करेगी'.

Last Updated : Nov 13, 2019, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details