कांकेर :अंतागढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को क्षेत्र के लोगों ने रेस्ट हाउस में एकत्रित होकर रणनीति बनाई. इस दौरान विधायक अनूप नाग ने कहा कि, 'अगर कोई जिला बनेगा तो वो सिर्फ अंतागढ़ ही होगा'.
अंतागढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर जुटे क्षेत्रवासियों ने कहा कि, 'अंतागढ़ बस्तर संभाग का सबसे पुराना तहसील मुख्यालय है, लेकिन आज भी ये क्षेत्र विकास से कोसों दूर है. ये क्षेत्र शत-प्रतिशत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. यहां स्वास्थ्य, शिक्षा या अन्य सुविधाओं की सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही है'.
'जिला मुख्यालय पहुंचने में लगते हैं 2-3 दिन'
स्थानीय लोगों ने कहा कि, 'शासन ने अंतागढ़ तहसील क्षेत्र को अति दुर्गम क्षेत्र की सूची में रखा है. क्षेत्र में बंडापाल, अर्रा, मातला, किसकोड़ो, पानीडोबिर तक पहुंचने का रास्ता ही नहीं है, जहां के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए आज भी दो से तीन दिन का समय लगता है'.