छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंडरिया नगर पंचायत: यहां विकास के नाम पर 5 साल में बना है महज एक गौरव पथ

नगर जितना पुराना है, समस्याएं भी उतनी ही गंभीर हैं. नगर पंचायत पंडरिया में एक दो नहीं समस्याओं का अंबार है. कीचड़ से सनी सड़कें, बजबजाती नालियां, खंडहर बस स्टैंड के साथ पेयजल की समस्या और बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. इससे भी बड़ी समस्या यहां के लोगों और व्यपारियों के लिए एक भी व्यवस्थित बाजार का न होना है. शहर में बीते 5 साल में विकास के नाम पर एक गौरव पथ का निर्माण कराया गया है.

pandariya nagar panchayat

By

Published : Oct 16, 2019, 11:40 PM IST

कवर्धा: पंडरिया नगर पंचायत के साथ ब्लॉक मुख्यालय भी है. जिसके कारण इस नगर की महत्ता बढ़ जाती है. ब्लॉक मुख्यालय होने के कारण यहां काफी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है. कांग्रेस के कद्दावर नेता और वर्तमान सरकार में मंत्री मोहम्मद अकबर यहां से आते हैं. इसलिए इस इलाके में कांग्रेस का दबदबा है.

यहां विकास के नाम पर 5 साल में बना है महज एक गौरव पथ

1984 में पंडरिया को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया था. तब से लगभग यहां कांग्रेस का ही अध्यक्ष चुनकर आया है. नगर की कुल जनसंख्या 11165 के करीब है. पिछले चुनाव के मुताबिक नगर में कुल 11464 मतदाता हैं, इसमें 5687 पुरुष और 5780 महिला मतदाताओं की संख्या है. वर्तमान में नगर पंचायत के अध्यक्ष कांग्रेस के खोवा राम भास्कर हैं. नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं. इसमें 8 पर कांग्रेस का कब्जा है और 6 भाजपा के पास है. एक वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी चुनकर आया है.

नगर जितना पुराना है, समस्याएं भी उतनी ही गंभीर हैं. नगर पंचायत पंडरिया में एक दो नहीं समस्याओं का अंबार है. कीचड़ से सनी सड़कें, बजबजाती नालियां, खंडहर बस स्टैंड के साथ पेयजल की समस्या और बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. इससे भी बड़ी समस्या यहां के लोगों और व्यपारियों के लिए एक भी व्यवस्थित बाजार का न होना है. शहर में बीते 5 साल में विकास के नाम पर एक गौरव पथ का निर्माण कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details