कवर्धा:छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी करनी शुरू की. 1 दिसंबर से लेकर 31 जनवरी तक छत्तीसगढ़ में धान खरीदी होनी है. पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में विधयाक ममता चंद्राकर ने पांच नए धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन किया, जिसके बाद धान खरीदी शुरू की गई. इसके साथ ही उन्होंने धान खरीदी केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत कामठी के नए धान खरीदी केंद्र पहुंच वहां के किसानों की समस्याएं सुनीं और तहसीलदार को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.
कवर्धा: विधायक ममता चंद्राकर ने 5 नए धान खरीदी केंद्रों का किया उद्घाटन - पंडरिया में 5 नए धान खरीदी केंद्र
कवर्धा के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में विधयाक ममता चंद्राकर ने पांच नए धान खरीदी केंद्रों का उद्घाटन किया, जिसके बाद धान खरीदी शुरू की गई. इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत कामठी के नए धान खरीदी केंद्र पहुंचकर वहां के किसानों की समस्याएं सुनीं और तहसीलदार को जल्द से जल्द इसका समाधान करने के निर्देश दिए.
विधायाक ममता चंद्राकर
नए धान खरीदी केंद्र खोले जाने से किसानों को मिली राहत
विधायक ने मंच से भूपेश सरकार को किसान हितैषी बताते हुए एक-एक दाने की खरीदी की बात कही है. उन्होंने बताया कि नए धान खरीदी केंद्र खोले जाने से किसानों को काफी राहत मिली है. पहले किसानों को धान बेचने के लिए 8 से 10 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ता थी, लेकिन अब किसानों को अपना धान बेचने के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय के साथ ही ट्रांसपोर्टिंग में लगने वाला किराया भी बचेगा.
Last Updated : Dec 2, 2020, 11:22 AM IST