छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धाः आखिरकार विवादों के बाद हटाई गईं पंडरिया सीईओ बीना दीक्षित

पंडरिया जनपद के सीईओ बीना दीक्षित को उनके मूल विभाग में ट्रांसफर कर दिया गया है. पहले वे समाज कल्याण विभाग में कार्यरत थीं. जहां से उनको जनपद पंडरिया के सीईओ बनाया गया था. विभाग ने 8 मार्च को जारी पत्र में आदेश उन्हें समाज कल्याण संचालनालय रायपुर ट्रांसफर किया गया.

Pandaria CEO Bina dixit transferred
पंडरिया सीईओ बीना दीक्षित का तबादला

By

Published : Mar 9, 2021, 5:59 PM IST

कवर्धाः जिले के पंडरिया जनपद के सीईओ बीना दीक्षित को उनके मूल विभाग में ट्रांसफर कर दिया गया है. पहले वे समाज कल्याण विभाग में कार्यरत थी. जहां से उनको जनपद पंडरिया के सीईओ बनाया गया था. विभाग के अवर सचिव रामलाल खैरवार ने तबादला आदेश जारी कर समाज कल्याण विभाग रायपुर में पदस्थ किया है.

क़ुटरु जिला पंचायत में आयोजित ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

पंचायत एवं कल्याण विभाग ने जारी किया आदेश

बीना दीक्षित को एक साल पहले विभाग ने प्रतिनियुक्ति पर पंडरिया सीईओ बनाकर भेजा था. पंचायत एवं कल्याण विभाग रायपुर ने बीना दीक्षित की प्रतिनियुक्ति को रद्द कर अब उन्हे दोबारा समाज कल्याण विभाग में ज्वाइन करने का निर्देश दिया है.
सरपंच संघ घटनाने की कर रहे थे मांग

दरअसल सीईओ बीना दिक्षित को एक साल पहले पंडरिया जनपद सीईओ पद पर प्रतिनियुक्त किया गया था. तभी से बीना दीक्षित के खिलाफ कई सरपंच, जनपद सदस्यों ने शिकायत की थी. कई बार सरपंच और सीईओ के बीच विवाद सामने आ चुका है. जनपद सदस्यों ने सीईओ के दुर्व्यवहार को लेकर आमसभा की बैठक का बहिष्कार किया था. सरपंचों ने सीईओ के खिलाफ मोर्चा भी खोल रखा था. सूत्रों की माने तो सीईओ बीना दीक्षित को हटाने का कारण सरपंचों के साथ विवाद माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details