कवर्धा: जिले में हुई बेमौसम बारिश ने धान उपार्जन केंद्रों की पोल खोलकर रख दी है. दरअसल उपार्जन केंद्रों की हजारों क्विंटल धान पानी में भीग गया है, जिससे शासन को करोड़ों का नुकसान हो गया है. वहीं जिले में धान की उठाव और बारदाना सप्लाई नहीं होने के कारण धान खरीदी कुछ दिनों से ठप पड़ी है.
हजारों क्विंटल धान भीगे
दरअसल बारिश से जिले के ज्यादातर धान उपार्जन केंद्र में रखा हजारों क्विंटल धान के बोरा बारिश में भीग गया है. धान उपार्जन केंद्र के प्रभारियों को मिले निर्देश के बावजूद कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई. यही कारण है कि शासन को करोड़ों का नुकसान हुआ है. वहीं कवर्धा जिले के ज्यादातर केंद्रों में धान रखने के लिए जगह नहीं होने के कारण व्यवस्था नहीं होने की बात सामने आ रही है. अगर धान का उठाव सही समय पर हो गया होता, तो हजारों क्विंटन धान को बारिश से बचाया जा सकता था.