छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: तेज आंधी के साथ बारिश, 70 से अधिक मकानों को नुकसान - pandaria

जिले में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश से पंडरिया विकासखंड के 60 से 70 मकानों को भारी नुकसान हुआ है. कई पेड़ मकानों के ऊपर गिर गए हैं, तो वहीं घरों के छप्पर भी उड़ गए हैं.

Damage due to heavy rain
तेज बारिश से हुआ नुकसान

By

Published : May 7, 2020, 4:37 PM IST

Updated : May 7, 2020, 10:27 PM IST

कवर्धा: जिले के मौसम में अचानक बदलाव हुआ. यहां तेज आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई है. तेज बारिश होने से 60 से 70 मकानों के छप्पर उड़ गए हैं. इसके साथ ही सैकड़ों पक्षियों की मौत भी हो गई है. पंडरिया विकासखंड में बहुत से मकानों को नुकसान पहुंचा है. पंडरिया एसडीएम ने पटवारी की सर्वे टीम गांव में भेजी है.

तेज बारिश से हुआ नुकसान

आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के बाद तेज बारिश होने से मकानों को भारी नुकसान हुआ है. पंडरिया ब्लॉक के कुछ गांव में मकानों के छप्पर उड़ गए हैं, तो कहीं मकान पर पेड़ गिर गए हैं. देर रात हुई तेज बारिश से लोगों का भारी नुकसान हुआ है.

तखतपुर में बारिश और ओले गिरे, किसानों की बढ़ी परेशानी

तेज बारिश से गिरे पेड़

मामले की जानकारी पंडरिया एसडीएम को दी गई, जिसके बाद एसडीएम ने सर्वे के लिए पटवारी की टीम को इलाके में भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पंडरिया विकासखंड के 60 से 70 मकान इससे प्रभावित हुए हैं. माहीडबरा और कुसियारी गांव में ज्यादा नुकसान हुआ है. तेज बारिश से पेड़-पौधे भी गिर गए हैं. लॉकडाउन के बीच आई इस आंधी से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. सर्वे टीम नुकसान का आकलन कर रही है.

Last Updated : May 7, 2020, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details