छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: जमीन विवाद में परिवार पर टंगिया से हमला, एक की मौत दो घायल - chhattisgarh news

कवर्धा के कुकदुर थाना क्षेत्र में रविवार रात जमीन विवाद के चलते मंगल सिंह बैगा नाम के एक शख्स ने गांव के ही परदेशी बैगा के घर में घुसकर पूरे परिवार पर टंगिया से हमला कर दिया. जिसके कारण परदेशी बैगा की मौके पर ही मौत हो गई है.

murder
हत्या

By

Published : Aug 9, 2021, 12:29 PM IST

कवर्धा: कुकदुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बदना के आश्रित गांव कौआनार में रविवार रात जमीन विवाद के चलते मंगल सिंह बैगा नाम के एक शख्स ने गांव के ही परदेशी बैगा के घर में घुसकर पूरे परिवार पर टंगिया से हमला कर दिया. हमले में परदेशी बैगा की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही इस हमले में उसकी पत्नी प्रभतिया बाई और बेटी बुरी तरह घायल हो गए हैं.

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच की. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. जबकि घायलों को 108 एंबुलेंस से पड़ोसियों ने कुकदुर स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया है.

धमतरी में बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक और आरोपी के बीच काफी पुराना जमीन विवाद चल रहा था. आरोपी ने परदेशी बैगा के साथ कई बार मारपीट की थी. जिसकी शिकायत कुकदुर थाना और पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे दर्ज कराई गई थी, लेकिन कारवाई नहीं होने से आरोपी का हौसला बुलंद हो गया. जिसके बाद उसने इस बड़ी घटना को अंजाम दे दिया. लिहाजा परदेशी बैगा को अपनी जान गवानी पड़ी और उसकी पत्नी, बेटी जिंदगी और मौत से जुझ रहे हैं.

कुकदुर थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस घटना स्थल पहुंची और घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया है. इसके बाद जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है. उन्होंने बताया कि वारदात में इस्तेमाल टंगिया को जब्त कर लिया गया है. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details