कवर्धा: कोतवाली थाना के तारो गांव में पास सरोधा जलाशय में पाइप बिछाने को दौरान दो मजदूर हादसे का शिकार हो गए. जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में घायल दूसरे मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर है.
पाइप के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत, एक की हालत गंभीर
कवर्धा के सरोधा जलाशय में पाइप बिछाने को दौरान दो मजदूर हादसे का शिकार हो गए. जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में घायल दूसरे मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि शहर में पानी की सप्लाई के लिए नगर पालिका सरोधा जलाशय में पाइप लाइन बिछवा रही है. जिसमें काम कर रहे पांच मजदूर शनिवार दोपहर क्रेन की मदद से पाइप उतार रहा था. इसी दौरान पाइप फिसल गया और सभी पाइप एक साथ गिर गया. जिसके नीचे दो मजदूर दब गए. जिसमें एक मजदूर प्रदीप गहरी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे मजदूर योगेश डहरिया को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक प्रदीप गहरी घायल योगेश डहरिया का चाचा था.
हदसे में एक ही परिवार के एक व्यक्ति की मौत और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिससे परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिजन बेहद ही गरीब बताये जा रहा है. हालांकि पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी ने अभी तक किसी तरह की मदद या मुआवजे का एलान नहीं किया है. इधर, घटना की खबर सुन आसपास के सैंकड़ों लोग जिला अस्पताल पहुंच गए हैं और कंपनी से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.