कवर्धा: जिले में पुलिस ने सर्चिंग के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने नक्सल प्रभावित इलाके में भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री और बारूदी सामान बरामद किए हैं. पुलिस की टीम ने सर्चिंग के दौरान गड्ढे खोदकर सामान बरामद किया है. एसपी लालउमेंद सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
कवर्धा: पुलिस की बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद - नक्सल सामग्री बरामद
तरेगांव थाना क्षेत्र के धुमाछापर जंगल में पुलिस ने सर्चिंग के दौरान बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की है. ये सामग्री नक्सलियों ने जमीन में गड्ढे खोदकर छुपा रखे थे.
मामला तरेगांव थाना क्षेत्र के धुमाछापर जंगल का है. पुलिस ने यहां सर्चिंग के दौरान बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की है. ये सामग्री नक्सलियों ने जमीन में गड्ढे खोदकर छुपा रखे थे. बता दें कि 31 मई 2018 को इसी इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली भी मारा गया था.
पुलिस लगातार नक्सलियों के मनसुबे नाकाम करने में लगी हुई है. पुलिस की लगातार कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं. पुलिस की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों ने बीजापुर में 16 सितंबर को 10वीं के एक छात्र का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी.