कवर्धा: जिले में कोरोना महामारी के चलते छोटे व्यापारी वैसे भी परेशान हैं. जैसे-तैसे अस्थायी दुकान लगाकर जीवन यापन करने में लगे लोगों के अस्थायी दुकानों पर नगर पालिका ने अपना बुलडोजर चला दिया. शुक्रवार को नगर पालिका क्षेत्र के भोजली तालाब के पास कुछ नए निर्मित छोटे दुकानों को नगर पालिका ने बर्बरता पूर्वक तोड़ दिया. जिसे भाजपा पार्षद उमंग पांडे ने अनुचित ठहराते हुए पीड़ितों के लिए नगरपालिका से मुआवजा की मांग की है.
पीड़ित दुकानदारों को क्षतिपूर्ति देने की मांग
भाजपा के पार्षद उमंग पांडे, प्रमोद शर्मा, अनिल साहू ने कलेक्टर और मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा हैं. उन्होंने मांग की है कि गलत तरीके से कार्रवाई करने वाले कर्मचारी और आदेश करने वाले जनप्रतिनिधि के ऊपर तत्काल कार्रवाई की जाए. साथ ही गरीब और पीड़ित दुकानदारों को क्षतिपूर्ति राशि दी जाए.
छोटे व्यापारियों के खिलाफ नगरपालिका की कार्रवाई पढ़ें- गरियाबंद: 21 हाथियों के दल को नेशनल हाईवे पार कराने रोका गया यातायात
वहीं नगरपालिका की माने तो कलेक्टर कार्यालय रोड स्थित भोजली तालाब के मेढ़ को काटकर अतिक्रमण किया गया था, जिससे तालाब को नुकसान हो रहा था, इसके अलावा शहरवासियों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता था. शहर के बीच होने से तालाब के मेढ़ को काटकर अतिक्रमण करना बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण देना है. इसलिए अतिक्रमणकारियों को वहां से हटाया गया है.