छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में कोविड मरीजों के बेहतर इलाज के लिए सांसद ने दिए 5 लाख रुपये - MP given 5 lakhs for treatment in Kawardha

कवर्धा में कोविड-19 मरीजों के बेहतर इलाज के लिए सांसद संतोष पांडेय ने सांसद निधि से 5 लाख रुपये की स्वीकृति दी है. सांसद ने आगे भी हर संभव मदद करने का आश्ववासन दिया है.

MP gives 5 lakhs for better treatment of Kovid patients
कोविड मरीजों के बेहतर इलाज के लिए सांसद ने दिए 5 लाख

By

Published : Apr 19, 2021, 10:32 PM IST

कवर्धाःकोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पूरे देश भर में कोरोना की दूसरी लहर से त्राही-त्राही मच चुका है. जिसको देखते हुए राज्य सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है. राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडेय ने कोरोना मरीजों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया है.

कवर्धा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सांसद संतोष पांडेय ने कोविड-19 मरीजों के बेहतर इलाज के लिए 5 लाख की स्वीकृति दी है. जिले में कोरोना मरीजों का इलाज बेहतर हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

सांसद ने कोरोना मरीजों को लिए बढ़ाया हाथ

लोकसभा सांसद संतोष पांडेय ने हॉस्पिटल और आइसोलेशन केन्द्र में जम्बो मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर क्रय के लिए 5 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी है. सांसद ने कुछ दिन पहले ही राजनांदगांव जिला प्रशासन को बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के लिए 25 लाख रुपये की स्वीकृति दी थी.

अंतहीन दर्द: दुर्ग में कोरोना से मौत के बाद डेड बॉडी के लिए परिजन भटकने को मजबूर

हर संभव मदद का आश्वासन

सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि अभी यह दौर राजनीति या पक्ष-विपक्ष का नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना महामारी प्रदेश और देश में छाया हुआ है. कोविड से निपटने के बारे में सोचना है. राजनांदगांव जिले में 6 विधानसभा है, इसलिए वहां प्रशासन को 25 लाख रुपये और कवर्धा जिले में दो विधानसभा है, इसलिए वहां 5 लाख रुपये की स्वीकृति दी है. उन्होंने आगे भी स्थिति के हिसाब से हर संभव मदद करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details