छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पति के तानों से परेशान मां ने की बच्ची की हत्या, गिरफ्तार

कवर्धा जिले के झलमला थाना के ग्राम मटियाडोगरी के कुएं में ड़ेढ़ महीने की बच्ची का शव मिला था. इस मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है.दुधमुंही बच्ची की हत्यारी उसकी मां ही निकली. हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद बताया जा रहा है.

Crime news
मां ही निकली बच्ची की हत्यारा

By

Published : Mar 10, 2020, 11:22 AM IST

कवर्धा: जिले के झलमला थाना के ग्राम मटियाडोगरी के कुएं में ड़ेढ़ महीने की बच्ची का शव मिला था. मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. बच्ची की हत्या कोई और नहीं बल्कि उसकी मां ने ही की थी.

मां ने की बच्ची की हत्या

जानकारी के मुताबिक दो लड़की होने के कारण आरोपी मां ने अपनी दुधमुही बच्ची को कुंए में फेंक दिया था. जिससे मासूम की मौत हो गई थी.

पति-पत्नी के बीच होता था विवाद

बच्ची की मां ने बताया कि मृत बच्ची उसकी दूसरी छोटी बेटी थी और दूसरी बेटी होने की वजह से पति-पत्नी आपस में हमेशा लड़ाई-झगड़ा करते थे. इन सब से तंग आकर महिला खुद आत्महत्या करने का सोच रही थी. लेकिन बाद में माहिला ने बच्चे को कुएं में फेंक कर बच्ची की ही हत्या कर दी.

पति-पत्नी गिरफ्तार

बता दें कि, रविवार की सुबह गांव के कुएं में बच्ची की लाश तैरते हुए गांव वालों ने देखा था. जिसके बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्ची की शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों से पूछताछ करने पर मृतक बच्ची की मां ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details