छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मूसलाधार बारिश के बीच मंत्री ने ली परेड की सलामी

स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय में कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद मूसलाधार बारिश के बीच मंत्री ने सलामी भी ली.

Minister took the salute of the parade amidst torrential rain in Kawardha
मूसलाधार बारिश के बीच मंत्री ने ली परेड की सलामी

By

Published : Aug 15, 2022, 12:09 PM IST

कवर्धा : देश के 75वीं स्वतंत्रता दिवस (azadi ka amrit mahotsav ) के अवसर पर प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर (Minister Mohammad Akbar) ने जिला मुख्यालय के आचार्यपंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वाजारोहण (Minister took the salute of the parade amidst torrential rain in Kawardha) किया . मंत्री के ध्वजारोहण करने के बाद मूसलाधार बारिश होने लगी. लेकिन बारिश से भी जवानों के हौंसले नही टूटे.

मूसलाधार बारिश के बीच मंत्री ने ली परेड की सलामी

मूसलाधार बारिश में परेड : भारी बारिश के दौरान कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने परेड की सलामी ली. सलामी के बाद मंत्री अकबर ने जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. इसके बाद मंत्री मोहम्मद अकबर ने परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया.साथ ही पुलिस जवानों ने कार्यक्रम में हर्ष फायर और मार्च पास्ट किया.समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों का सम्मानित भी किया गया.

ये भी पढ़ें- सीएम बघेल ने जेआर दानी स्कूल भवन का किया लोकार्पण

ध्वजारोहण कार्यक्रम से पहले हितग्राहियों को मदद : वहीं ध्वजारोहण कार्यक्रम से पहले मंत्री मोहम्मद अकबर ने सर्किट हाउस में चक्रिय निधि से देवडोंगर स्व. सहायता समूह झलमला को बकरी पालन करने के लिए 10 लाख का लोन दिया. वहीं सलगी, ग्रामीण क्षेत्र से आए हितग्राहियों को पौधा वितरण (kawardha news) किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details