कवर्धा : 71वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर हर जिले में ध्वाजारोहण किया गया. कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने पीजी कॉलेज मैदान में तिरंगा फहराया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और आम नागरिक मौजूद रहे.
कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने किया ध्वाजारोहण कार्यक्रम के दौरान कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने परेड की सलामी ली. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों ने संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी.
पढ़ें : Republic Day 2020 : उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने फहराया तिरंगा
पहले गणतंत्र दिवस पर कहां फहराया गया था तिरंगा
देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने दिल्ली स्थित इरविन स्टेडियम (वर्तमान में मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम) में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था. इस खास मौके पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो खास मेहमान थे.
26 जनवरी 1950 को गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाने से पहले डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने शपथ ली थी और इस दौरान पहली बार सेना द्वारा राष्ट्राध्यक्ष को सलामी दी गई थी.