कवर्धा: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है. कवर्धा में संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने 85 ऑक्सीजन सिलेंडर और 50 लाख रुपए दिए हैं. वहीं मंत्री प्रशासन से मरीजों की पूरी जानकारी भी ले रहे हैं. मंत्री के निर्देश पर जिले में कोविड अस्पताल में 140 से बढ़कर 300 बेड बढ़ाने की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है.
कोविड केयर सेंटर में बेड बढ़ाने की तैयारी शुरू
मंत्री अकबर के निर्देश पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा (Collector Ramesh Kumar Sharma) ने तैयारी भी शुरू कर दी है. कोविड केयर सेंटर में बेहतर इलाज मिले, इसके लिए भी यहां 140 से बढ़ाकर 300 बेड करने की तैयारी है, साथ ही ऑक्सीजन युक्त बेड 82 से बढ़ाकर 98 तक करने की तैयारी है. जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राज्य आपदा मद से 50 लाख रुपए की स्वीकृति भी दी गई है. मंत्री के निर्देश पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कलेक्टोरेट में बैठक की. बैठक में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हर आवश्यक और जरूरी सामान, जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड, ऑक्सीमीटर, रेमडेसिविर इंजेक्शन की तत्काल खरीदी करने के निर्देश दिए. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के बेहतर इलाज के लिए मेडिकल से संबंधित सभी आवश्यक समान की खरीदारी करने को कहा.
जशपुर के कोविड 19 अस्पताल में गूंजी किलकारी, दो बेटियों का हुआ जन्म