कबीरधाम/पंडरिया: जोगी कांग्रेस किसानों को खाद उपलब्ध कराने, धान शॉर्टेज वाली समितियों पर कार्रवाई की मांग सहित 7 सूत्री मांगों के साथ अपेक्स बैंक के चेयरमैन बैजनाथ चंद्राकर को ज्ञापन सौंपा है. खेती किसानी के समय किसानों को खाद नहीं मिलना सबसे बड़ा दुर्भाग्य है. बरसात से पहले किसानों को खाद उपलब्ध नहीं कराई गई तो उग्र आंदोलन करेंगे. वर्मी कंपोस्ट की बाध्यता खत्म हो, धान शॉर्टेज दिखाने वाले समितियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
पंडरिया में किसानों की समस्या यह भी पढ़ें:बिलासपुर से भोपाल विमान सेवा का शुभारंभ करेंगे भूपेश बघेल
किसानों की समस्या:जेसीसीजे छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने बताया कि आज जिले के किसी भी सहकारी समितियों के पास खाद उलब्ध नहीं है. जिसके चलते किसान परेशान और चिंतित दिखाई दे रहे हैं. किसानों की समस्या को लेकर सात सूत्रीय मांग को लेकर राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर को ज्ञापन सौंपा गया है. साथ ही मंच पर उपस्थित पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर को भी किसानों के तकलीफों को समझते हुए दूर करने का प्रयास करने के लिए कहा गया है.
ये हैं प्रमुख मांग: रवि चंद्रवंशी ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से हमने चंद्राकर को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने, धान शॉर्टेज दिखाने वाली समितियों पर कार्रवाई करने, वनांचल कुकदूर और कुंडा छेत्र में बैंक कर्मचारियों की दुर्व्यवहार पर कार्रवाई सहित वर्मी कम्पोस्ट खाद की बाध्यता को दूर करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है. साथ ही निजी दुकानों पर अत्यधिक मूल्यों पर मिलने वालों खादों पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित करने की बात कही गई हैं.
सहकारी बैंक की आवश्यकता: अजीत जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अस्वनी यदु ने बताया कि दामापुर क्षेत्र में सहकारी बैंक की शाखा की अत्यंत आवश्यकता है, जिस पर तत्काल विचार कर उचित निर्णय लेने का आग्रह किया गया है.
मिलती है खाद बीज की शिकायतें, होगी कार्रवाई: सहकारी बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने बताया कि क्षेत्र में खाद बीज की शिकायत आती है तो विधायक और जनप्रतिनिधि के साथ कार्रवाई किया जएगा. केंद्र सरकार को घेरते हुए खाद बीज की कमी को केंद्र सरकार की नाकामी बताएं. वही गौठान में बनाए जा रहे वर्मी खाद को लोगों को उपयोग करते हुए भूपेश सरकार की तारीफ की पुल बांधी है.
खाद बीज की कालाबाजारी: नवाज खान ने बताया कि अगर कहीं भी खाद बीज की कालाबाजारी हो रही हो तो वीडिओ और फोटो लेकर फोन पर अवगत कराने की बात की. साथ ही साथ विभागीय समस्या पर भी बात करने की बात की. उन्होंने बताया कि भारत की पहली सरकार है जो किसानों को धान की अत्यधिक मूल्य दे रही है. घर बैठे मजदूर लोगों को 7000 रूपये दे रही है. गाय की गोबर को खरीद रही है. बताते हुए खाद बीज कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने अपना मोबाईल नंबर +91 88277 79921 सांझा की है.