छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुराने घुन लगे धान को सोसायटी में खपा रहे थे प्रबंधक, एसडीएम ने की कार्रवाई - पुराने घुन लगे धान को सुसाईटी में खपा रहे थे प्रबंधक

बोड़ला विकासखंड के सुदूर और दुर्गम पहाड़ियों के बीच जुनवानी जंगल और सुरजपुरा जंगल के धान खरीदी केंद्र में घुन लगे हुए धान की खरीदी करने का मामला सामने आया है.

Managers_old paddy_kawardha
पुराने घुन लगे धान को सुसाईटी में खपा रहे थे प्रबंधक

By

Published : Dec 3, 2019, 2:55 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 3:17 PM IST

कवर्धा:बोड़ला विकासखंड के सुदूर और दुर्गम पहाड़ियों के बीच जुनवानी जंगल और सुरजपुरा जंगल के धान खरीदी केंद्र में घुन लगे हुए धान की खरीदी करने का प्रकरण सामने आया है, जिसकी किमत 5 लाख 46 हजार रुपये बताई जा रही है. कलेक्टर ने दोनों समिति प्रबंधक के प्रकरण की जांच कर समिति प्रबंधकों के खिलाफ FIR कराने के निर्देश दिए हैं.

पुराने घुन लगे धान को सुसाईटी में खपा रहे थे प्रबंधक
जिले के जुनवानी में 246 कट्टा धान और सुरजपुरा जंगल में 300 कट्टा पुराना धान जब्त किया गया है. जब्त किए गए धान की अनुमानित राशि 5 लाख 46 हजार रूपए बताई जा रही है.कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने जुनवानी और सुरजपुरा केंद्र में जब्त किए गए धान और पूरे प्रकरण की जांच करते हुए उपार्जन केन्द्र प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और FIR दर्ज कराने के भी निर्देश दिए है. SDM विनय सोनी ने बताया कि 'जैसे ही टीम वहां पहुंचती है, समिति प्रबंधक धान को खपाने के फिराक मे था, उसने 246 कट्टा धान की खरीदी कर उसे रख लिया था.
अमानक होने पर धान किया जब्त

बहरहाल, नियमानुसार जब भी उपार्जन केन्द्र में धान लाया जाता है, तब खरीदी से पहले धान की ढेरी लगाई जाती है, लेकिन यहां धान की ढेरी नहीं लगाई गई. सीधे समिति के नए बोरे में धान को उलट दिया गया, जिससे धान में घुन लगे और अमानक होने के कारण धान जब्त कर लिया गया है.

Last Updated : Dec 3, 2019, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details