छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: गांव तक नहीं पहुंच पाई एंबुलेस, बैगा की मौत

केसदा गांव में एक बैगा की मौत इलाज नहीं मिलने के कारण हो गई. लगातार तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. 108 की मदद नहीं मिलने से युवक की मौत हो गई.

man died due to lack of treatment in kawrdha
व्यक्ति की मौत

By

Published : Aug 29, 2020, 6:38 PM IST

कवर्धा: मूसलाधार बारिश का कहर लगातार जारी है. इस बारिश ने एक बैगा की जान ले ली. लागातार बारिश के कारण पिछले 5 दिनों से गांव का संपर्क शहर से टूट गया है. इस कारण 108 के इंतजार में कई दिनों से बीमार चल रहे बैगा की मौत हो गई.

गांव तक नहीं पहुंच पाई एंबुलेस

दरअसल, इन दिनों कवर्धा में तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. इस कारण लोगों का जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. नदी नाले के साथ- साथ जिले के सभी बांध भी उफान पर है और बांध का पानी ओवर फ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है. तेज बहाव के कारण पानी ने बाढ़ का रूप ले लिया है. इस कारण गांव का शहर से सम्पर्क टूट चुका है. जिला मुख्यालय से लगभग दस किलोमीटर दूर केसदा गांव में एक बैगा की मौत इलाज नहीं मिलने के कारण हो गई.

गांव तक नहीं पहुंच पाई एंबुलेस

पढ़ें :राष्ट्रीय खेल दिवस: तमाम बाधाओं को पार कर शहनाज बनी प्रदेश की नाज, कई खेलों में नाम किया रौशन

112 की टीम नहीं पहुंची

केसदा गांव का जवान तुकाराम बैगा की अचानक तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने 108 में फोन कर सूचित किया, लेकिन बाढ़ के पानी को पार करके जाना संभव नहीं था. इस कारण 108 बीमार बैगा को लिए बिना ही टीम वापस लौट गई. युवक की तबीयत लगातार बिगड़ने लगी, तब गांव के लोगों ने बीमार को खाट पर लिटाकर नदी पार कराया और डॉयल 112 की मदद लेने की कोशिश की गई. 112 की टीम समय पर नहीं पहुंच पाई. बैगा युवक को समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई.

गांव तक नहीं पहुंच पाई एंबुलेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details