छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जंगल में कंकाल मिलने पर उठे कई सवाल, पुलिस कर रही जांच - पोस्टमार्टम

पर्यटन स्थल भोरमदेव मंदिर के पास थंवरझोल के जंगल में एक नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने कंकाल मिलने की जानकारी मिलते ही अपने कब्जे में ले लिया. जिसकी शिनाख्त पन्नालाल साहू के रुप में गई है.

जंगल में कंकाल मिलने पर उठे कई सवाल

By

Published : Jun 14, 2019, 7:13 PM IST

कवर्धा: जिले के पर्यटन स्थल भोरमदेव मंदिर के पास थंवरझोल के जंगल में एक नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने कंकाल मिलने की जानकारी मिलते ही अपने कब्जे में ले लिया. जिसकी शिनाख्त पन्नालाल साहू के रुप में गई है.

जंगल में कंकाल मिलने पर उठे कई सवाल

भोरमदेव मंदिर के पास कंकाल
बता दें कि कुछ दिन पहले कवर्धा जिले के जेवडनकला गांव में रहने वाला पन्नालाल साहू जो मानसिक रुप से कमजोर था, अप्रैल महीने में भोरमदेव महोत्सव में आया था, लेकिन मेला के बाद से वह लापता था. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो भटककर जंगल पहुंच गया होगा और भूख-प्यास से मौत हो गई होगी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
थंवरझोल का जंगल नक्सल प्रभावित इलाका है कुछ महिने पहले ही यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. पुलिस पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details