छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा की आदिवासी युवती को खरीदकर दुष्कर्म करने वाले बाप बेटे हरियाणा से गिरफ्तार - आदिवासी युवती का दुष्कर्म

कवर्धा की आदिवासी युवती की जिंदगी उसकी बहन ने ही खराब कर दिया. पहले काम देने के बहाने गांव से बाहर बुलाया फिर उसे हरियाणा के एक आदमी को बेच दिया. Father and son arrests from Haryana

Kawardha tribal girl rape
आदिवासी युवती का दुष्कर्म

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 3, 2024, 11:16 AM IST

Updated : Jan 3, 2024, 11:24 AM IST

कवर्धा: कबीरधाम के कुकदूर थाना अंतर्गत गांव की आदिवासी युवती को खरीदने और उससे रेप के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी बाप बेटे हैं. पुलिस ने उन्हें हरियाणा से गिरफ्तार किया है. 5 साल पहले साल 2018 में पीड़ित युवती की ममेरी बहन ने उसे दो लाख रुपये में हरियाणा में बेच दिया था. जहां दोनों बाप बेटे ने तीन साल तक युवती से दुष्कर्म किया.

बहन ने काम देने के बहाने गांव से बुलाया और बेच दिया: मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता 23 नवंबर को कुकदूर थाना पहुंची और लिखित शिकायत कर बताया कि उसके मामा की लड़की ने उसे काम दिलाने के बहाने दिल्ली बुलाया और बाद में उसे हरियाणा के रहने वाले एक शख्स को बेच दिया. आरोपी ने उससे शादी किया और अपने पिता के साथ मिलकर तीन सालों तक दुष्कर्म करते रहा. पीड़िता मौका पाकर 18 नवंबर 2023 को तीन साल बाद वहां से भाग गई और अपने गांव पहुंची. गांव पहुंचने के बाद उसने कुकदुर थाने में शिकायत दर्ज कराई.

आरोपी बहन और पिता पुत्र गिरफ्तार: पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखा और फौरन आरोपी महिला सोमकली धुर्वे को उसके गांव सोढ़ा, मवाई मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसने तीन साल पहले पीड़िता को कलानौर जिला रोहतक हरियाणा के एक व्यक्ति को बेचा था. आरोपी ने पीड़िता से दबाव बनाकर पहले शादी की फिर अपने गांव ले गया, इसके बाद उसको कोई जानकारी नहीं है. इसके बाद पुलिस टीम हरियाणा के लिए निकली.

कुकदूर थाना प्रभारी सावन सार्थी ने बताया पीड़िता की शिकायत पर पहले पीड़िता की बहन आरोपी महिला सोमकली को उसके गांव सोढ़ा मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया. फिर एक टीम हरियाणा गई और आरोपी और उसके पिता को गिरफ्तार कर कुकदूर लाया गया. पुलिस पुछताछ में आरोपियों ने जुर्म कुबूल कर लिया है. आरोपियों पर धारा 363,366,370,376(2)(N)376(D)506,34 के तहत न्यायालय में पेश किया गया है.

सीतापुर में महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या, पकड़ा गया आरोपी , ग्रामीणों ने की फांसी देने की मांग
भिलाई में इतनी शराब पी कि होश खो बैठा और कर दिया ये काम
महिला फूड इंस्पेक्टर के साथ मारपीट, बच्चे को भी आरोपी ने पीटा



Last Updated : Jan 3, 2024, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details