छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कबीरधाम अव्वल, जिले को मिले 88 मेडल

कवर्धा के होनहार युवा खिलाड़ियों ने जिले का नाम रोशन किया है. युवा खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में 36 गोल्ड मेडल जीते है.

Kabirdham tops in athletics competition
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कबीरधाम अव्वल

By

Published : Dec 23, 2020, 1:56 PM IST

कवर्धा:कांकेर में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने बाजी मारी है. खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाते हुए 88 पदक जीते हैं. IPS शलभ कुमार सिन्हा ने खिलाड़ियों का सम्मान किया है.

राज्य स्तरीय ऐथलेटिक चैंपियनशिप आयोजन 18, 19 और 20 दिसंबर को नरहरदेव स्टेडियम कांकेर में हुआ था. इस प्रत्योगिता में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत संचालित फोर्स एकेडमी के 68 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. फोर्स एकेडमी में लगातार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिस कारण युवाओं ने 88 पदक जितने में सफलता हासिल की है. इसमें 36 गोल्ड मेडल, 29 सिल्वर मेडल और 23 ब्रांज मेडल शामिल हैं.

पढ़ें: पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप : संदीप चौधरी ने रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल किया अपने नाम, सुमित ने भी जीता सिल्वर मेडल

IPS शलभ कुमार सिन्हा ने किया सम्मानित

प्रत्योगिता में महिलाओं ने 13 गोल्ड मेडल, 10 सिल्वर मेडल और 11 ब्रांज मेडल सहित कुल 36 पदक जीते है. इसी तरह पुरुष वर्ग ने 23 गोल्ड मेडल, 29 सिल्वर मेडल और 12 मेडल कुल 54 पदक प्राप्त किए है. सफलता प्राप्त कर वापस कबीरधाम लौटे IPS शलभ कुमार सिन्हा ने सभी को कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया है.

इन्हें मिला गोल्ड मेडल

  • गोला फेक, चक्र फेक और भाला फेक में महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता ने जीता 3 गोल्ड मेडल.
  • 10 किलोमीटर, 15 किलोमीटर और 1500 सौ मीटर दौड़ में सुनील सरोज ने जीता 3 गोल्ड मेडल.
  • प्रभात पात्रे ने जीता 3 गोल्ड मेडल.
  • लीजा यादव ने जीते दो गोल्ड मेडल.
  • प्रियंका चंद्रवंशी ने जीता दो गोल्ड मेडल.
  • अरुण मरकाम ने जीता दो गोल्ड मेडल.
  • ईश्वरी ने जीता दो गोल्ड मेडल.
  • वसीम रजा ने जीता तीन गोल्ड मेडल.
  • अनन्या साहू ने जीता एक गोल्ड मेडल.
  • रानी साहू ने जीता एक गोल्ड मेडल.
  • प्रमिला मेरावी ने जीता एक गोल्ड मेडल.
  • साक्षी मिश्रा ने जीता 1 गोल्ड मेडल.
  • शिवनंदन सिंह ने जीता 1 गोल्ड मेडल.
  • एम नागेश्वर ने जीता 1 गोल्ड मेडल.
  • चंदन कुमार ने जीता 1 गोल्ड मैडल.
  • सुदर्शन साहू ने जीता 1 गोल्ड मेडल.
  • जितेंद्र कुमार ने जीता 1 गोल्ड मेडल.
  • राज किरण यादव ने जीता 1 गोल्ड मेडल.
  • उत्तम नेताम ने जीता 1 गोल्ड मेडल.
  • अनिल चंद्रवंशी ने जीता 1 गोल्ड मेडल.
  • अमित कौशिक ने जीता 1 गोल्ड मेडल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details