छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा पुलिस ने जब्त की 2 लाख रुपये की शराब, कार छोड़ कर भागे तस्कर

कवर्धा पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ में खपाने के लिए लाई जा रही शराब को जब्त किया है. हालांकि आरोपी कार छोड़ कर फरार हो गए हैं.

Kawardha Police seized liquor
2 लाख रुपये की शराब जब्त

By

Published : Oct 10, 2020, 7:18 PM IST

कवर्धा: पुलिस को शराब तस्करी के केस में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ में खपाने के लिए लाई जा रही शराब को पुलिस ने जब्त किया है. शराब की तस्करी कर रहे आरोपी वाहन को छोड़ मौके से फरार हो गए हैं. जब्त की गई शराब की कीमत 2 लाख 10 हजार रुपये और तस्करी के लिए उपयोग किए गए वाहन की कीमत 8 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

2 लाख रुपये की शराब जब्त

मामला कवर्धा जिले के लोहारा थाना क्षेत्र का है. जहां मुखबिर से सूचना मिली थी की मध्य प्रदेश की ओर से एक गोल्डन कलर की कार तेज गति से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही है. जिसकी गतिविधि संदिग्ध लग रही है. सूचना के बाद रेंगाखार थाना पुलिस और लोहारा थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ मार्ग पर नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी ली. इसी दौरान एक गोल्डन कलर की कार चेक पोस्ट के कुछ दूर पहले आकर रूकी.

पढ़ें-बिलासपुर: शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से कोचियों में हड़कंप

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस जब वाहन की ओर आगे बढ़ने लगी तो आरोपी जंगल का फायदा उठाकर वाहन को छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने कार की चेकिंग की, कार से शराब की 20 पेटी बरामद की गई है. पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details